उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भयानक सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। हादसा बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास हुआ, जहां एक डीसीएम ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। सभी मृतक ऑटो में सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो में बैठे लोग सड़क पर दूर-दूर जाकर गिरे और शवों की कतारें सड़कों पर बिछ गईं। इस भयावह दृश्य ने हर किसी को हिला कर रख दिया। मरने वालों में महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम का ड्राइवर एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अपना नियंत्रण खो बैठा और ऑटो से टकरा गया। मृतकों में 6 महिलाएं, 3 बच्चे और एक युवक शामिल हैं। सभी घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल भेजा गया है।
इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में माधुरी देवी (पत्नी राजकुमार), सुनीता (पत्नी आलोक कुमार), आशी (पुत्री आलोक कुमार), सत्यम कुशवाह (पुत्र पप्पू), नीलम (पत्नी राजाराम), राधा (पत्नी राकेश) समेत अन्य लोग शामिल हैं।