Posted By : Admin

29 जून को खुलेंगे मां विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर के कपाट

मिर्जापुर – प्रसिद्ध विन्ध्याचल धाम के कपाट 29 जून को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। दर्शन पूजन के लिए शारीरिक दूरी समेत कई शर्तें निर्धारित की गई हैं। मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के साथ ही विश्व प्रसिद्ध त्रिकोण पथ पर स्थित मां काली मां सरस्वती मंदिर भी खुल जायेगा।

जिला प्रशासन और बिन्ध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बैठक कर निर्णय लिया। बिन्ध्य धाम में दर्शन पूजन की व्यवस्था काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर ही रहेगी।

इस संदर्भ में पण्डासमाज के पदाधिकारियों ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के साथ विन्ध्यवासिनी मन्दिर प्रांगण में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि , 27 जून से एक दिवसीय अखण्ड कीर्तन के पश्चात , 28 जून की मध्यान आरती के पश्चात स्थानीयों के लिए मन्दिर खोला जाएगा , ततपश्चात 29 जून की प्रातः मंगला आरती से समस्त दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर पूर्णरुप से खोल दिया जाएगा ।

शनिवार से धाम में अखण्ड कीर्तन शूरू होगा जो रविवार को दोपहर में समाप्त होगा। उसके बाद स्थानीय लोगों के लिए मंदिर में प्रवेश शुरू हो जाएगा। 29 जून से सभी भक्त प्रवेश पा सकेंगे ।

Share This