Posted By : Admin

पॉपुलर रैपर और सिंगर बादशाह के खिलाफ दर्ज हुआ केस , ‘बावला’ सॉन्ग से जुड़ा है मामला

हाल ही में ‘ब्राउन रंग’ गाने के हक को लेकर चर्चा में आए रैपर बादशाह एक बार फिर विवादों में हैं। आरोप है कि उन्होंने एक कानूनी कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है और एक मीडिया कंपनी को उनकी तयशुदा फीस का भुगतान नहीं किया। कंपनी का दावा है कि उन्होंने बादशाह के गाने ‘बावला’ के प्रोडक्शन और प्रमोशन से जुड़ी सभी सेवाएं प्रदान कीं, लेकिन इसके बावजूद बादशाह ने बार-बार याद दिलाने पर भी फीस का भुगतान नहीं किया। इस मामले में करनाल की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बादशाह ने कई बार फॉलो अप किए जाने के बावजूद केवल झूठे वादे किए और भुगतान की अंतिम तारीखों को टालते रहे।

‘बावला’ गाना तेजी से लोकप्रिय हो चुका है और इसे बादशाह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जहां इसने 151 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं। मीडिया कंपनी का कहना है कि उन्होंने गाने की मार्केटिंग और प्रमोशन पर भारी खर्च किया, जिससे बादशाह की ब्रांड इमेज, गुडविल और पब्लिक इमेज में काफी सकारात्मक सुधार हुआ है।

यह पहली बार नहीं है जब बादशाह किसी कानूनी विवाद में फंसे हैं। पिछले साल महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने उन्हें एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप फेयरप्ले के प्रमोशन के सिलसिले में समन भेजा था। इस पर बादशाह के वकील ने भी पुष्टि की थी कि उन्हें इस मामले में बुलाया गया है।

हाल ही में, बादशाह ‘ब्राउन रंग’ गाने पर भी सुर्खियों में आए जब हनी सिंह ने दावा किया कि यह गाना उन्होंने लिखा था, जबकि बादशाह ने कहा कि उन्होंने ही इसे लिखा था। इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लोग बादशाह को ट्रोल करने लगे, जबकि हनी सिंह की लोकप्रियता में फिर से इजाफा देखने को मिला।

4o

Share This