उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2024 की पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर एक अहम निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा एक ही दिन, 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। पहले इस परीक्षा को दो दिनों, यानी 7 और 8 दिसंबर को कराने का प्रस्ताव था, लेकिन छात्रों के विरोध और प्रयागराज में हुए आंदोलन के चलते आयोग ने अपना फैसला बदल दिया।
शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा अब 22 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा।
यह बदलाव छात्रों के विरोध को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पहले दो दिनों तक परीक्षा आयोजित करने की योजना से छात्र असंतुष्ट थे। उन्होंने इसे अव्यवस्थित और तनावपूर्ण बताया था, जिसके चलते विरोध प्रदर्शन भी हुए। छात्रों का कहना था कि दो दिनों की परीक्षा से उनकी मानसिक और शारीरिक थकान बढ़ती है और यह उनके लिए असुविधाजनक है।
इसके अलावा, आयोग ने आरओ (राजस्व अधिकारी) और एआरओ (सहायक राजस्व अधिकारी) परीक्षा की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए एक समिति का गठन भी किया है। यह समिति परीक्षा की पारदर्शिता और संचालन में सुधार सुनिश्चित करेगी, जिससे छात्रों को बेहतर अनुभव मिल सके।
छात्रों के इस मुद्दे को संजीदगी से लेते हुए आयोग ने परीक्षा को एक ही दिन में संपन्न कराने का निर्णय लिया है। इससे छात्रों में संतोष और उत्साह देखा जा रहा है।