नई दिल्ली – कोरोना वायरस की सर्वाधिक मार दिल्ली पर पड़ रही है . दिल्ली में हजारों नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. अब इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दिल्ली के स्कूल अभी खुलेंगे या नहीं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर स्थिति अब साफ कर दी है.
दिल्ली में स्कूलों को दोबारा खोलने संबंधी योजना पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न माध्यमों से शिक्षा जारी रखने संबंधी अनुभवों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान इस बात पर भी सहमति बनी कि फिलहाल की स्थिति को देखते हुए स्कूल 31 जुलाई तक बंद रखे जाएं.