दिल्ली में आगामी तीन महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आज पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में 11 उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी, जिसके बाद सूची को सार्वजनिक किया गया।
जारी सूची के अनुसार, छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, रोहतास नगर से सरिता सिंह, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जीत, सीलमपुर से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को उम्मीदवार बनाया गया है।
विशेष बात यह है कि इस सूची में कई ऐसे नेता शामिल हैं, जो हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस से आकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। बीजेपी से जुड़े रहे ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा को टिकट दिया गया है। वहीं, कांग्रेस से आए तीन नेताओं, जिनमें चौधरी जुबैर अहमद, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन शामिल हैं, को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे पहले आज पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई। इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।