उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने जोरदार जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) की सुम्बुल राणा को 30,426 वोटों के बड़े अंतर से हराया। मिथलेश को कुल 83,852 वोट मिले, जबकि सुम्बुल राणा केवल 53,426 वोटों पर सिमट गईं।
यह मिथलेश पाल की दूसरी बार विधानसभा में एंट्री है। इससे पहले वह 2009 में मोरना सीट से विधायक रह चुकी हैं।
उपचुनाव में बसपा के शाह नजर को मात्र 3,181 वोट मिले, जिससे उनकी जमानत जब्त हो गई। वहीं, आसपा के जाहिद हुसैन को 22,400 वोट मिले। सबसे बड़ी चर्चा का विषय एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राना रहे, जिन्हें 18,867 वोट मिले। ओवैसी फैक्टर को सपा की हार की मुख्य वजह माना जा रहा है।