मुरादाबाद – बढ़े हुए तेल के दामों को लेकर देश भर में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में आज मुरादाबाद कलेक्ट्रेट में भी बड़ी संख्या में पहुँच कर कांग्रेसियो ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, मगर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए उसे सभी नियमों को दरकिनार कर दिया।
पिछले कुछ दिनों से पैट्रोल और डीजल के दामो में बढोत्तरी हो रही है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने आज केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए देश भर में विरोध प्रदर्शन किया , इसी कड़ी में आज मुरादाबाद जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर की अगुवाई में सैकड़ों कॉंग्रेसी सड़क पर निकल कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ चल दिये, इस जुलूस में सबसे आगे जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर एक कार को रस्सियों से बांध कर खीचते हुए चल रहे थे, और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे, कलेक्ट्रेट पहुँचते ही कांग्रेसियो ने कोविड 19 के नियमों को दरकिनार करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी, कई कार्यकर्ता बिना मास्क के थे तो वही नियम के अनुसार उचित दुरी बनाये हुए भी नहीं दिखे , इस मामले में जब जिलाध्यक्ष से सवाल किया तो उन्होंने मीडिया पर ही सवाल खड़ा कर दिया की दूसरी पार्टियां कुछ भी करती रहे मिडिया सिर्फ सिर्फ कांग्रेस को ही निशाना बनाता है
रिपोर्ट – आकाश