Posted By : Admin

कोरोनिल पर आचार्य बालकृष्ण बयान,हमने कोरोना के इलाज की दवा नहीं बनाई

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के इलाज का दावा करने वाली पतंजलि योग पीठ द्वारा बनायीं गयी दवा कोरोनिल पर विवादों के बाद यू-टर्न ले लिया. आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि कोरोना के इलाज की दवा नहीं बनाई. ये कोरोनिल इम्युनिटी की दवा है. इसके इस्तेमाल से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा,क्लिनिकल ट्रायल के बाद जो रिजल्ट आया वो हमने देश को बताया. हमने ये बात कही ही नहीं कि ये दवा कोरोना का इलाज करती है. हमने ये कहा था कि इस दवा से क्लिनिकल ट्रायल के दौरान कोरोना के मरीज ठीक हो गए. इसमें कोई कंफ्यूजन की बात नहीं है.”

Share This