Posted By : Admin

PM मोदी लद्दाख के नीमू पहुंचे, जवानों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली -LAC पर चल रहे तनाव के बीचआज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CDS विपिन रावत के साथ लेह पहुँचे.

लद्दाख के नीमू में थलसेना और वायुसेना के जवानों से मुलाकात की. बात दे कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज लेह का दौरा करना था, लेकिन उनका लेह जाना कैंसिल हो गया. इसके बाद अचानक पीएम मोदी खुद लेह पहुंच गए. जानकारी मिली है कि गलवान घाटी में घायल हुए जवानों से पीएम अस्पताल में मुलाकात करेंगे.

Share This