google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

बाबा बर्फानी के होंगे लाइव दर्शन, 14 दिन चलेगी अमरनाथ यात्रा

जम्मू – कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इस बार अमरनाथ यात्रा सिर्फ 14 दिनों की हो सकती है. हालांकि भक्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि वे आज से घर बैठे बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन कर सकते हैं. आज सुबह साढ़े सात बजे से पहली बार भोले बाबा की पवित्र गुफा की आरती का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण होने जा रहा है.

बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा की आरती लाइव दिखाने के लिए दूरदर्शन टीम गुफा परिसर में रहेगी. रविवार को होने वाली विशेष पूजा में ले. गवर्नर गिरीश चंदर मूर्मू भी शामिल हों सकते है.

जानकारी के अनुसार इस साल अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से 03 अगस्त के बीच चलेगी. इस बार की यात्रा में 55 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अपना कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र भी साथ रखना होगा. वहीं जम्मू बेस कैंप में श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग होगी.साधुओं को छोड़कर सभी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा

Share This