लखनऊ – सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी-लंबी लाइन मंदिरों के बाहर दर्शन के लिए लग गई हैं. कोरोना वायरस के चलते मंदिर में पहुंचने वाले सभी दर्शनार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है, इसके अलावा कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.
माना जाता है की सावन के सोमवार में रखे जाने वाले व्रत से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सावन के महीने में जो व्यक्ति भगवान शिव की पूजा सच्चे मन से करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आज से शुरू हो रहे सावन महीना 3 अगस्त को खत्म हो रहा है

