google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

शिवराज मंत्रिमंडल में विभाग को लेकर ‘खींचतान’ जारी

भोपाल – मध्य प्रदेश में काफी जद्दोजहद के बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार हुआ, लेकिन अब विभाग वितरण को लेकर ‘खींचतान’ मची हुई है. विभाग बटवारे को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक बैठके चल रही है. इसी बीच सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा कि हमने कभी राजनीति में छल कपट का सहारा नहीं लिया. हमने पूरी तरह से बीजेपी को सौंप दिया और यही पार्टी मेरा परिवार है.

राज्य में सत्ता बदली और बीजेपी के हाथ में सत्ता आई. शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ शपथ ली. तीन महीने से अधिक का वक्त गुजरने के बाद मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार हो पाया. पहला विस्तार चौहान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक माह बाद हुआ था. पूर्व में जिन पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी उनके पास दो-दो विभाग हैं.

शिवराज मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, जिनमें 20 कैबिनेट और आठ राज्य मंत्री हैं. इन मंत्रियों को विभागों का वितरण किया जाना है, लिहाजा जिन मंत्रियों के पास दो विभाग हैं, उनका एक-एक विभाग छिन सकता है.

Share This