जम्मू – माता वैष्णो देवी के भक्तो के लिए अच्छी खबर है ,जल्द ही शुरू होंगे माता के दर्शन माँ वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एसओपी तैयार कर ली है। प्रतिदिन 5 से 7 हजार लोगों को दर्शन की अनुमति होगी। दर्शन के लिए कटरा आने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
दरबार में सुबह शाम पूजा हो रही है। बाबा शिवधर के वंशज यहां पूजा कर रहे हैं। ये लोग 500 साल से पूजा कर रहे हैं। अभी परिवार के चार लोग – अमीर चंन्द्र, सदुर्शन, लोकेश और पारस बारी-बारी से पूजा करते हैं।
बोर्ड की तरफ से बताया गया है की पिछले 500 सालों में यह पहली बार हुआ है कि दर्शन रोक दिया गया है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी यहां दर्शन पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी। अब कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसको लेकर श्राइन बोर्ड काम कर रहा है।
दर्शन को लेकर तैयारी चल रही है, लेकिन तारीखों को लेकर अंतिम फैसला अथॉरिटी को ही करना है। स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए एसओपी लगभग तैयार हो चुकी है। इस बार दर्शन की प्रक्रिया में बदलाव होगा।
भीड़ को काबू रखने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के लिए दर्शन से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों का कटरा ट्रेक एंट्री प्वाइंट और भवन के पास स्क्रीनिंग होगी। मास्क पहनने या चेहरे को ढकने जरूरी होगा। जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी