Posted By : Admin

7 जिलों में उज्जैन जोन के 78 टन ड्रग्स किए गए नष्ट, 8600 करोड़ रुपए कीमत

मध्य प्रदेश पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और करारा प्रहार करते हुए 8600 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई उज्जैन जोन के सात जिलों में फैले एक विशेष अभियान के तहत की गई।

78 टन नशीले पदार्थ सीमेंट फैक्ट्री में जलाकर नष्ट

उज्जैन संभाग के विभिन्न थानों में पिछले एक साल में जब्त किए गए लगभग 78 टन नशीले पदार्थों को नीमच स्थित विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में बने एक विशेष भट्ठे में जलाकर नष्ट कर दिया गया। नष्ट किए गए पदार्थों में डोडा चुरा, अफीम, स्मैक, एमडीएम, गांजा और चरस जैसे मादक पदार्थ शामिल थे, जो कुल 456 विभिन्न मामलों से जुड़े थे।

नीमच और मंदसौर जिले अफीम की खेती के लिए कुख्यात हैं, जहाँ बड़े पैमाने पर अफीम का उत्पादन होता है। इसी कारण यहाँ से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। पुलिस द्वारा जब्त किए गए ड्रग्स में मुख्य रूप से अफीम, डोडा चुरा और गांजा शामिल थे।

गृह मंत्रालय के ‘ड्रग्स डिस्पोजल पखवाड़े’ के तहत कार्रवाई

यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाए जा रहे ‘ड्रग्स डिस्पोजल पखवाड़े’ का हिस्सा थी। नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र में स्थित विक्रम सीमेंट फैक्ट्री (अल्ट्राटेक) के प्लांट में एक विशेष प्रक्रिया के तहत इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया।

उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में कार्रवाई

इस अभियान के दौरान उज्जैन जोन के आईजी उमेश कुमार योगा, रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह, चार जिलों के एसपी, और लगभग 200 पुलिसकर्मी मौजूद थे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गई।

Share This