Posted By : Admin

मिल्कीपुर चुनाव पर माता प्रसाद पांडेय का बयान, कहा- धर्म का धंधा कर रही भाजपा

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और धर्म की आड़ में आम जनता के अधिकारों को छीनने की साजिश रच रही है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता पांडेय ने यह भी कहा कि देवी पाटन धाम, जो 51 शक्ति पीठों में से एक है, में दर्शन के लिए अब शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस कानून को पास कर दिया गया है और इसे जल्द लागू किया जाएगा।

पांडेय ने रविवार की देर शाम बलरामपुर में पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने कहा कि धर्म का इस्तेमाल लोगों को प्रताड़ित करने और उनके अधिकारों को छीनने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देवी पाटन मंदिर में दर्शन के लिए टिकट का प्रावधान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या की जमीनें गरीबों से छीनकर उद्योगपतियों को दी जा रही हैं और वहां बड़े-बड़े होटल बनाकर धन जुटाने का काम किया जा रहा है।

पांडेय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दक्षिण भारत में भाजपा की पकड़ कमजोर है, इसलिए वहां से लोगों को लाकर धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जा रहे हैं ताकि इससे राजनीतिक और आर्थिक लाभ उठाया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे को श्रावस्ती से लोकसभा का टिकट दिया, लेकिन श्रावस्ती और अयोध्या की जनता ने भाजपा को नकार दिया।

अखिलेश यादव के कुंभ में स्नान करने पर भाजपा द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए पांडेय ने कहा कि सपा प्रमुख हमेशा गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्थान की सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इन वंचित वर्गों को उनका हक नहीं मिलेगा, सपा की चिंता बनी रहेगी।

पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अधिकारियों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस बार वहां की जनता भाजपा के इस प्रयास को नाकाम कर देगी।दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि सपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन इसलिए कर रही है क्योंकि ‘आप’ वहां भाजपा को हराने में सक्षम है।

Share This