Posted By : Admin

भगदड़ के चलते महाकुंभ जाना मुश्किल, बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रयागराज में बंद

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब वहां पहुंचना और भी कठिन हो गया है। प्रयागराज जाने वाले वाहनों को विभिन्न जिलों में रोक दिया गया है, और बाहरी गाड़ियों के लिए शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बाहरी जिलों से प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग कर रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है।

भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी और जौनपुर में पुलिस प्रशासन की टीमें वाहनों को रोककर वापस भेज रही हैं। वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले यात्री भदोही के बाबूरसाय में फंसे हुए हैं, जिससे वहां कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है और हाईवे के एक तरफ की पूरी लेन ठप हो गई है। वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में रखौना रिंग रोड के पास भी प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है।

जौनपुर से वाराणसी होकर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को बाबतपुर इलाके में रोककर वापस भेजा जा रहा है। बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अत्यधिक भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है। इसके चलते बाबतपुर चौराहे और बसनी-बड़ागांव हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर भी यही स्थिति बनी हुई है। इसी तरह, वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में गुड़िया गांव के पास भी बैरिकेडिंग कर गाड़ियों को रोका जा रहा है।

भदोही के एसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने जानकारी दी कि प्रयागराज जिला प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद भदोही में बुधवार तड़के तीन बजे से ही हाईवे पर वाहनों को प्रयागराज जाने से रोका जा रहा है। जिले में बनाए गए पांच होल्डिंग क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है, जहां भोजन, नाश्ता, स्नान और ठंड से बचने के उचित इंतजाम किए गए हैं। आगे की अनुमति मिलने पर ही श्रद्धालुओं को संगम की ओर बढ़ने दिया जाएगा। जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारी व सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

Share This