Posted By : Admin

लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए पूर्व CM कल्याण सिंह

लखनऊ – अयोध्या में 1992 में ढहाए गए ढांचे को लेकर लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पेशी हुई। विशेष सीबीआई कोर्ट 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी विध्वंस मामले में अभियुक्त 32 लोगों के बयान दर्ज कर रही है,जिसकी कड़ी में आज कल्याण सिंह सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए।

कड़ी सुरक्षा के बीच कल्याण सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में मीडिया मौजूद रही। अयोध्‍या ढांंचा गिराये जाने के मामले में कुल 49 लोगो को आरोपित बनाया गया था। इससे पहले मामले में बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती के बयान दर्ज हुए थे।

Share This