Posted By : Admin

लखनऊ समेत पूरे यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले

लखनऊ – राजधानी में प्रदेश के सभी जिलों से सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले आये सामने। राजधानी में 196 नए केस के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 2578 के पार पहुँची।

वही यूपी में covid-19 के अबतक के सर्वाधिक 1664 नए केस आये सामने। नए केस के साथ अब संक्रमण की संख्या 38130 के पार।

लखनऊ की बात करे तो आज महानगर-6, इन्दिरानगर-12, मोहनलालगंज-3, अंसल-1, माल एवेन्यू-1, आलमबाग-2, अलीगंज-1, बंगला बाजार-1, बंथरा-2, माल-2, हजरतगंज-1, रायबरेली रोड-2, चिनहट-2, बाजार खाला-3, गोमतीनगर-6, दुबग्गा-1, जिला कारागार-2, कुर्सी रोड-1, मोहनलालगंज-3, मोहिनीपुरवा-1, वजीरगंज-1, गोमतीनगर-2, के0जी0एम0यू0-1, चैक-2, माडल हाउस-1, राजाजीपुरम-2, आशियाना-1, कैसरबाग-2, बी0के0टी0-1, आर्यानगर-2,
काकोरी-1, पान दरीबा-1, ओमेक्स-1, सदर-1, कृष्णानगर-1, फैजाबाद रोड-1, कैण्ट-17, सीतापुर रोड-1 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

आज कुल 43 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 64 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 12 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया।

Share This