मुजफ्फरनगर – कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में जुड़े विशेष समुदाय के लोगो को अशिक्षित बताते हुए मुज़फ्फरनगर की खतौली विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने भी जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की सहमति जताते हुए मुज़फ्फरनगर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा प्रदेश के मुखिया को लिखे गए पत्र जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग का समर्थन किया।
जनसँख्या वृद्धि से खेती की जमीनों पर रिहायशी मकान बनाये जाने पर चिंता जताते हुए दो से ज्यादा बच्चो वाले व्यक्ति को चुनाव न लड़ने की अपील भी की है। खुद के चार बच्चो के पिता होने पर भाजपा विधायक ने यह भी कह डाला की यदि यह कानून लागू हुआ तो सरकार चाहे तो मैं भी चुनाव नहीं लड़ सकूंगा।
विक्रम सैनी ने कहा की जनसँख्या कानून को लेकर पूर्ण रूप से सहमत हूँ इसके लिए कठोर कानून बनाना पड़ेगा क्योंकि जनसँख्या हमारी बढ़ती जा रही है और खेती की जमीन कम पड़ रही है। खेती की जमीन पर रिहाशी मकान बन रहे है इस लिए जनसँख्या नियंत्रण कानून लाना पड़ेगा। जब हमारे मंत्री जी संजीव बालियान मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख रहे थे उस समय में वंही मौजूद था। जनसँख्या नियत्रण कानून बनाये जाने का समर्थन करता हूँ। में मानता हूँ की आने वाले पंचायत चुनाव में दो से अधिक बच्चो वालो को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाये।