पिछले कुछ समय से मलयालम फिल्में दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गई हैं। एक वक्त था जब लोग मलयालम सिनेमा से अनजान थे, लेकिन एक अभिनेता की वजह से इस इंडस्ट्री को पहचान मिली। वह अभिनेता थे प्रेम नजीर। अपने 36 साल के शानदार करियर में उन्होंने ऐसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया, जिनकी वजह से उन्हें हमेशा दर्शकों से तारीफें मिलीं।
प्रेम नजीर का असली नाम अब्दुल खादर था, लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रेम के नाम से पहचान बनाई। उनका फिल्मी करियर 1952 में ‘मरूमकल’ नामक फिल्म से शुरू हुआ था। उसी साल उन्होंने ‘विसाप्पिन्ते विली’ में भी काम किया, जो एक तेलुगू भाषा की फिल्म थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका नाम प्रेम नजीर रखा गया था। इसके बाद 1967 में आई फिल्म ‘इरुत्तिन्ते अथमावु’ के बाद वे देशभर में प्रसिद्ध हो गए थे।
प्रेम नजीर के नाम पर चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। पहला रिकॉर्ड है, एक ही अभिनेत्री के साथ 130 फिल्मों में काम करने का, दूसरा 720 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर अभिनय करने का, तीसरा 80 अलग-अलग अभिनेत्रियों के साथ फिल्में करने का, और चौथा रिकॉर्ड एक साल में 30 फिल्मों में लीड रोल निभाने का। उन्होंने अपने करियर में 900 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था।
प्रेम नजीर के परिवार के सदस्य भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे। उनके छोटे भाई प्रेम नवास ने फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन बाद में उन्होंने बतौर फिल्ममेकर अपनी पहचान बनाई। प्रेम नवास का असली नाम अब्दुल वहाब था। प्रेम नजीर के बेटे शनावास ने भी फिल्मों में काम किया, हालांकि वे अपने पिता की तरह ज्यादा सफल नहीं हो पाए। फिर उनके पोते शमीर खान ने भी मलयालम सिनेमा में काम किया। प्रेम नजीर ने 1989 में इस दुनिया को अलविदा कहा, लेकिन उनका नाम आज भी सिनेमा जगत में अमर है।

