Posted By : Admin

मुंबई नहीं, पूरे ठाठ-बाट में रह रहीं मोनालिसा, महाकुंभ की वायरल गर्ल का जलवा बरकरार

महाकुंभ की मोनालिसा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। वह सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई अपडेट्स के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। फिल्मी दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहीं मोनालिसा अपनी खूबसूरती और अंदाज से प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं। हर दिन वह एक नई रील पोस्ट करती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती है।

इंदौर की रहने वाली मोनालिसा भोसले प्रयागराज के महाकुंभ में माला बेचने आई थीं, लेकिन उनकी नीली कजरारी आंखों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उनकी तस्वीरें वायरल होते ही लोग उनकी सुंदरता के दीवाने हो गए। इस लोकप्रियता का नतीजा यह हुआ कि मोनालिसा को फिल्म का ऑफर मिल गया। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट कर लिया है।

परिवार के साथ ही रह रहीं मोनालिसा

अब मोनालिसा अपनी फिल्म की तैयारियों में जुट गई हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। उनका लुक भी पहले से काफी बदल गया है। कभी साधारण अंदाज में दिखने वाली मोनालिसा अब स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं।

कई खबरों में दावा किया जा रहा था कि वह अब मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं, लेकिन खुद मोनालिसा ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। हाल ही में जारी एक वीडियो में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने शहर, मध्य प्रदेश में ही रह रही हैं और अपने परिवार से दूर नहीं गई हैं।

अपने वीडियो में उन्होंने कहा, “नमस्कार, मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं कहीं मुंबई नहीं गई हूं। मैं अपने ही शहर में रहकर पढ़ाई और एक्टिंग सीख रही हूं। मेरे साथ मेरी बहन और बड़े पापा भी हैं। सनोज मिश्रा सर मुझसे मिलने दो बार आए थे। वह बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे बेटी की तरह मानते हैं। कुछ लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं, लेकिन मैंने खुद देखा है कि सनोज सर बेहद सम्माननीय और नेक इंसान हैं। मेरी आप सबसे विनती है कि हमारी फिल्म बनने से न रोकें।”

मोनालिसा की यह सफाई साफ कर देती है कि वह अपने परिवार के साथ ही हैं और मुंबई शिफ्ट होने की खबरें महज अफवाह थीं।

Share This