
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दोनों नेताओं के काफिले को करीब 15 मिनट तक रुकना पड़ा, जब पंजाब भवन के पास हरियाणा निवास की ओर जाने वाले रास्ते पर गेट बंद मिला।
बुधवार रात जब इस सुरक्षा चूक के बारे में मुख्यमंत्री सैनी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पंजाब भवन के सामने सड़क पर स्थित गेट बंद था। उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिली कि वहां कोई समस्या थी। हमने सुझाव दिया कि गेट पर एक गार्ड की तैनाती होनी चाहिए, ताकि यदि कोई वीआईपी रात के समय यहां से गुजरे, तो उसे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। बंद गेट से असुविधा हो सकती है।”
विवाह समारोह से लौटते समय हुई घटना
सूत्रों के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी पंचकूला में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। मुख्यमंत्री सैनी, खट्टर को सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास तक छोड़ने आए थे, तभी पंजाब भवन के समीप सड़क का गेट बंद मिला। बता दें कि पंजाब भवन और हरियाणा निवास एक-दूसरे से सटे हुए हैं।
पुलिस ने जांच शुरू की
मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ड्यूटी पर मौजूद गार्ड को ढूंढने की कोशिश की। कुछ देर बाद गेट खोल दिया गया, जिससे काफिला आगे बढ़ सका। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है