महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के विवाद के सिलसिले में समन भेजा है। सेल ने राखी को 27 फरवरी को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। इस विवादित एपिसोड में राखी सावंत के साथ आशीष सोलंकी, महीप सिंह, यशराज और बलराज घई भी मौजूद थे। राखी ने बताया कि उन्हें शो में आने के लिए पैसे दिए गए थे और उन्होंने किसी को अपशब्द नहीं कहे।
इस समन के जवाब में राखी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा, “मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने सिर्फ अपना काम किया। इसमें समन भेजने की जरूरत क्यों पड़ी? आप वीडियो कॉल कर सकते हैं, मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं और मैंने कोई गलत बात नहीं कही। रेप केस जैसे गंभीर मामलों पर ध्यान देना चाहिए।”
वीडियो में आगे राखी कहती हैं, “मैं तो फुकरी हूं, मेरे पास साइबर सेल को देने के लिए एक भी रुपया नहीं है। मैं तो दुबई में रहती हूं, मुझे बुलाकर क्या फायदा? असली अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए, हमने कोई गुनाह नहीं किया। मैं तो व्हाइट कॉलर इंसान हूं।”
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

