‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 16वें सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में जब कोई कंटेस्टेंट ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ जीतकर हॉटसीट पर पहुंचता है, तो अमिताभ बच्चन उससे इतनी आत्मीयता से बातचीत करते हैं कि वह उनके परिवार का ही एक हिस्सा बन जाते हैं। इसी कारण, कई बार कंटेस्टेंट और उनके परिवार के सदस्य अमिताभ बच्चन से दिल खोलकर अपनी बातें साझा करते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब एक कंटेस्टेंट की मां ने बिग बी से अपने बेटे की शिकायत कर दी, जिससे खुद अमिताभ भी हैरान रह गए।
दरअसल, जब हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट को देखकर अमिताभ बच्चन ने उनके बालों की तारीफ करते हुए कहा, “आपका हेयरस्टाइल तो कमाल का है!” तो कंटेस्टेंट ने शरमाते हुए जवाब दिया, “सर, सच कहूं तो मेरा कोई स्टाइल नहीं है। मैं सजने-संवरने में ज्यादा रुचि नहीं रखता। मैंने आज तक न बालों में कंघी की है, न तेल लगाया है। जब कहीं बाहर जाता हूं, तो बस सिर घुमा लेता हूं!” इतना कहते ही वह अपना सिर जोर-जोर से हिलाने लगे, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन ने तुरंत रोकते हुए मज़ाकिया अंदाज में कहा, “अरे भाईसाहब, जरा धीरे से, कहीं खोपड़ी अलग न हो जाए!”
बात यहीं खत्म नहीं हुई। जैसे ही ऑडियंस में बैठीं कंटेस्टेंट की मां ने यह सुना कि अमिताभ बच्चन उनके बेटे के हेयरस्टाइल की तारीफ कर रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत बीच में टोकते हुए अपनी शिकायत रख दी। उन्होंने कहा, “सर, इसकी वजह से रोज घर में लड़ाई होती है। ये बाल कटवाता ही नहीं है!” बेटे की आदतों से परेशान मां ने जब बिग बी के सामने अपनी बात रखी, तो कंटेस्टेंट ने भी सफाई देते हुए कहा, “सर, घर में बालों को लेकर रोज कलेश होता है। एक दिन जब मैं सो रहा था, तो मम्मी ने चुपके से मेरे एक तरफ के बाल ही काट दिए थे!”
मां-बेटे की इस मज़ेदार नोकझोंक को देखते हुए आखिरकार अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए बेटे को नसीहत दी और कहा, “भाईसाहब, अब तो बाल कटवा ही लीजिए। आपकी मां ने सार्वजनिक रूप से शिकायत की है, अब तो पूरी दुनिया जान गई कि आप बाल नहीं काटते!”
शो के इस दिलचस्प पल ने न सिर्फ दर्शकों को खूब हंसाया बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ केवल एक क्विज शो ही नहीं, बल्कि भावनाओं और रिश्तों से जुड़ा एक खूबसूरत मंच भी है।

