नई दिल्ली – कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान एक बार फिर बैकफुट पर आता दिख रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान ने कुलभूषण मामले में भारत को तीसरी कॉन्सुलर एक्सेस देने की पेशकश की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कॉन्सुलर एक्सेस में पाकिस्तान का कोई सुरक्षाकर्मी न होने की भारत की मांग को मानने की जानकारी दी।
इससे पहले पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नया बयान जारी किया है। भारत के डिप्लोमैट्स और उनकी वकील गुरुवार को जाधव से कॉन्सुलर एक्सेस के तहत मिलने पहुंचे थे। कुरैशी का दावा है कि ये लोग जाधव से मुलाकात किए बिना ही लौट आए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत इस मामले में गलत इरादे लेकर चल रहा है। कुरैशी के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने रिएक्शन नहीं दिया।