बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल, जिन्होंने ‘कहो ना प्यार है’, ‘गदर’ और ‘हमराज’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है, अक्सर अपने ग्लैमरस लुक और बोल्ड ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके सामने अमीषा को वेस्टर्न आउटफिट या शॉर्ट्स पहनने की इजाजत नहीं है। इस राज का खुलासा खुद अमीषा पटेल ने किया है।
अगर आप सोच रहे हैं कि यह अभिनेता सनी देओल हैं, तो आप गलत हैं। दरअसल, अमीषा के मुताबिक, संजय दत्त उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव और पजेसिव हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि जब भी वह संजय दत्त के घर जाती हैं, तो उन्हें शॉर्ट्स या वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं होती, बल्कि वह केवल सलवार-कमीज पहनकर ही वहां जाती हैं।
संजय दत्त ने लिया अमीषा की ज़िम्मेदारी
अमीषा पटेल ने संजय दत्त के साथ अपने खास रिश्ते पर बात करते हुए बताया, “संजू बाबा मेरे लिए बेहद प्रोटेक्टिव हैं। मेरा जन्मदिन अक्सर उनके घर पर ही सेलिब्रेट होता है। वह मुझे बहुत पसंद करते हैं और मेरी भलाई की हमेशा चिंता करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “संजू हमेशा कहते हैं कि मैं इस फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत भोली हूं। वह मुझसे मजाक में कहते हैं कि मैं तेरी शादी करवाऊंगा और तेरा कन्यादान भी मैं ही करूंगा।”
बर्थडे सेलिब्रेशन में भी सलवार-कमीज
अमीषा ने इंस्टाग्राम पर संजय दत्त के साथ अपने जन्मदिन की तस्वीरें भी साझा की थीं, जिनमें वह सलवार-कमीज पहने हुए दिखीं। एक तस्वीर में वह संजय दत्त को केक खिलाती नजर आईं।
अमीषा और संजय दत्त ने ‘तथास्तु’ और ‘चतुर सिंह टू स्टार’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। वहीं, अमीषा को हाल ही में ‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ देखा गया था, जबकि संजय दत्त आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ में नजर आए थे। जल्द ही वह ‘द भूतनी’ में दिखाई देंगे।

