Posted By : Admin

पति के एनकाउंटर के डर से पत्नी पहुंची कोर्ट

मेरठ – बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश से के बदमाशों में पुलिस का खौफ़ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद या तो बदमाश अपनी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं। तो वहीं जेल में बंद कुख्यात बदमाशों के परिजन उनकी सुरक्षा के लिए न्यायालय की शरण ले रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला मेरठ के उधम सिंह से जुड़ा हुआ सामने आया है। उधम सिंह का नाम प्रदेश के टॉप 25 बदमाशों की सूची में शामिल है जो इस वक्त आजमगढ़ की जेल में बंद है। उधम सिंह पर कई हत्या और रंगदारी के मुकदमे भी दर्ज हैं जिसको लेकर उसको अलग-अलग जिलों में पेशी पर आना पड़ता है लेकिन अब उधम सिंह के परिजनों को उसके एनकाउंटर का डर सताने लगा है।

उधम सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने उधम सिंह की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। उधम की पत्नी ने बताया जिस वक्त पुलिस उधम सिंह को पेशी पर लेकर आती है तो उन्हें इस बात का डर रहता है कहीं पेशी के दौरान ही उधम सिंह का एनकाउंटर ना हो जाये। इसीलिए उन्होंने न्यायालय की शरण लेते हुए उधम की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिससे उधम सिंह को सुरक्षा मिल सके और एसटीएफ फर्जी एनकाउंटर ना कर सके।

Share This