टीआरपी की ताजा रिपोर्ट सामने आ चुकी है, और इस बार दर्शकों की पसंद में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। रूपाली गांगुली का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’, जो लंबे समय से नंबर वन पर बना हुआ था, इस हफ्ते दूसरे स्थान पर खिसक गया है। वहीं, स्टार प्लस का नया शो ‘उड़ने की आशा’ ने धमाकेदार एंट्री करते हुए टीआरपी चार्ट में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है।
‘उड़ने की आशा’ ने मारी बाजी
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर यह शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सायली और सचिन की प्रेरणादायक कहानी लोगों के दिलों को छू रही है, और इसी का असर टीआरपी पर भी देखने को मिला। इस हफ्ते ‘उड़ने की आशा’ को 2.3 की शानदार रेटिंग मिली, जिससे यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया।
‘अनुपमा’ को लगा झटका
पिछले कई हफ्तों से नंबर वन की पोजीशन पर बना रहने वाला ‘अनुपमा’ इस बार दूसरे स्थान पर आ गया है। प्रेम और राही की शादी जैसे बड़े ट्विस्ट आने के बावजूद, शो की टीआरपी में कोई खास उछाल नहीं दिखा, और इसे 2.2 की रेटिंग मिली।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तीसरे स्थान पर बरकरार
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते भी तीसरी पोजीशन पर बना हुआ है। शिवानी के खुलासे और अरमान-कावेरी की लड़ाई ने दर्शकों को बांधे रखा, लेकिन टीआरपी में ज्यादा बदलाव नहीं आया। इस शो को 2.1 की रेटिंग मिली।
‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ और ‘जादू तेरी नजर’ ने टॉप 5 में बनाई जगह
श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा का शो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ इस हफ्ते 2.0 की टीआरपी के साथ चौथे स्थान पर रहा। वहीं, जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर ‘जादू तेरी नजर’ ने 1.9 की रेटिंग के साथ पांचवीं पोजीशन पर जगह बनाई।
अन्य लोकप्रिय शो
इसके अलावा, ‘झनक’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘मंगल लक्ष्मी’ और ‘शिव शक्ति तर्पण त्याग तांडव’ जैसे शोज भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। वहीं, कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स – एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ को इस हफ्ते 1.4 की रेटिंग मिली।
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला। ‘उड़ने की आशा’ ने टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया, जबकि ‘अनुपमा’ पहली बार दूसरे स्थान पर फिसल गई। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते क्या ‘अनुपमा’ फिर से नंबर वन पर वापसी कर पाएगी या ‘उड़ने की आशा’ की लहर बरकरार रहेगी।

