राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों बॉलीवुड सितारों की चमक-धमक से रोशन हो रही है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA) 2025 का भव्य आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत कर रहे हैं।
माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं। वहीं, शाहरुख खान समेत कई अन्य बड़े सितारे भी इस खास आयोजन का हिस्सा बनने वाले हैं।
सितारों ने जाहिर की खुशी
जयपुर पहुंचने के बाद बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा,
“IIFA अवॉर्ड्स मेरे दिल के बेहद करीब हैं। इस प्रतिष्ठित मंच का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं।”
नुसरत भरूचा ने भी अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा कि उन्हें जयपुर की खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का बेसब्री से इंतजार है।
IIFA अवॉर्ड्स 2025: दो दिनों तक रहेगा बॉलीवुड का जलवा
IIFA अवॉर्ड्स भारतीय सिनेमा का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह है, जिसकी शुरुआत साल 2000 में लंदन से हुई थी। इस साल यह अवॉर्ड शो 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, और पहली बार जयपुर इस भव्य आयोजन की मेजबानी कर रहा है।
इस आयोजन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। होटल, रेस्तरां और पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ गई है, और जयपुर दो दिनों तक बॉलीवुड सितारों से गुलजार रहेगा।
महिला सिनेमा पर होगा खास सेशन
IIFA अवॉर्ड्स 2025 के दौरान एक विशेष कार्यक्रम “द जर्नी ऑफ वूमन इन इंडियन सिनेमा” का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारतीय सिनेमा में महिलाओं के योगदान और उनकी यात्रा पर चर्चा होगी।
जयपुर बना बॉलीवुड का हॉटस्पॉट
IIFA अवॉर्ड्स के चलते जयपुर का माहौल पूरी तरह फिल्मी रंग में रंग चुका है। शहर में बॉलीवुड सितारों के आगमन से पर्यटन स्थलों और बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं, और पूरे शहर में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
IIFA अवॉर्ड्स 2025 के साथ जयपुर एक बार फिर देश-विदेश के लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और बॉलीवुड के सबसे बड़े जश्न का गवाह बनने के लिए पूरी तरह तैयार है!

