लखनऊ – राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलो के चलते सोमवार से चार थाना क्षेत्रों में सम्पूर्ण LOCKDOWN लगाया गया है,इन क्षेत्रों में सभी माल ,काम्प्लेक्स ,मार्किट को बंद कर दिया गया है
20 से 26 जुलाई तक इन इलाकों में सभी दुकानें बंद कर दी गई है। हालांकि दूध, सब्जी, मेडिकल स्टोर के साथ-साथ राशन की दुकानें खुली रहेंगी लखनऊ के कई बाजार हुए आज से बंद
बंदी के पहले दिन आज बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
स्थानीय प्रशासन ने सोमवार से गुरुवार तक आशियाना, सरोजनीनगर, इन्दिरानगर और गाजीपुर थाना क्षेत्र को वृहद कंटेनमेंट जोन के तहत लॉकडाउन किया है। इस व्यवस्था के लागू होने से शहर की भूतनाथ बाजार, लेखराज, फैजाबाद रोड और नीलगिरी की बाजारें बंद हैं। इसी तरह से आशियाना और सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खजाना मार्केट, पावर हाउस चौराहा, बंगला बाजार और बाराबिरवा की बाजार के साथ ही शहर के कई मॉल पर भी ताला लगा है।
सरकार द्वारा साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन अमीनाबाद, आलमबाग, गोमतीनगर, चौक और राजाजीपुरम की बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा वही जरूरी सामानों की दुकानों पर भी ताला लटका रहा।