Posted By : Admin

CM गहलोत के बयान पर बोले सचिन पायलट छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

नई दिल्ली – राजस्थान की सियासत में सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पहले आज सूबे के सीएम ने सचिन पायलट पर हमला बोला तो अब सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत के बयान पर दुख जताया है.

सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा की उनसे ऐसे बयान की उम्मदी नहीं थी. बेबुनियाद आरोपों से दुखी हूं लेकिन हैरान नहीं. मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. दरअसल अशोक गहलोत के उस बयान पर सचिन पालयट दुख जाहिर कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि जिसे मान-सम्मान दिया, वही कांग्रेस की पीठ में छुरा भोंकने को तैयार हो गया.

Share This