नई दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने कल रात जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की. नलिनी इस वक्त वेल्लोर जेल में बंद है. इस बारे में नलिनी के वकील पुगलेंती ने जानकारी दी. बताया जा रहा है कि नलिनी की कल रात एक कैदी से लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश की.
नलिनी पिछले 29 साल से जेल में बंद है. नलिनी के वकील ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उसने 29 साल में पहली बार अपनी जान देने की कोशिश की है. वकीन ने बताया कि जेल में नलिनी का एक कैदी के साथ झगड़ा हुआ था. जिससे नलिनी का झगड़ा हुआ था वो भी उम्रकैद की ही सज़ा में बंद है. उस कैदी ने झगड़े की शिकायत जेलर से की थी, जिसके बाद नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की.