Posted By : Admin

चार महीने पहले गुपचुप शादी करने वाली फेमस एक्ट्रेस अब ले रही हैं तलाक, पति ने लगाए गंभीर आरोप

    फिल्मी दुनिया में शादियां और तलाक आम बात हैं, लेकिन इस बार जो तलाक सुर्खियों में है, वह महज चार महीने के भीतर हो रहा है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा, जो ‘अपोलोना’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, इस वक्त विवादों में घिरी हुई हैं। अभिनेता अभिनीत कौशिक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अदिति से नवंबर 2024 में गुपचुप शादी की थी, लेकिन अब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर है। अभिनीत ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसके चलते यह मामला और भी गरमा गया है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चार महीने के भीतर ही दोनों के रास्ते अलग हो रहे हैं।

    लिव-इन रिलेशनशिप से शादी तक का सफर

    इंडिया फोरम से बातचीत के दौरान अभिनीत और उनके कानूनी सलाहकार राकेश शेट्टी ने दावा किया कि शादी से पहले यह कपल कई सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहा। उन्होंने इस गुप्त शादी की तस्वीरें भी साझा कीं। राकेश शेट्टी के अनुसार, “अदिति के कहने पर 12 नवंबर 2024 को एक गुप्त विवाह समारोह में दोनों ने शादी कर ली। शादी उनके गोरेगांव स्थित घर में हुई थी। इतना ही नहीं, इस शादी से पहले ही उन्होंने साथ रहने के लिए 5 BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया था, जिसमें वे चार सालों से रह रहे थे।”

    अदिति चाहती थीं शादी गुप्त रहे

    अभिनीत कौशिक ने बताया कि शुरुआत में वह शादी को लेकर संशय में थे, लेकिन अदिति के डेढ़ साल तक जोर देने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। उन्होंने कहा, “अदिति ने मुझसे कहा था कि उनके करियर पर असर न पड़े, इसलिए शादी की बात किसी को न बताई जाए। मैंने उनकी हर बात मानी। हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति को नहीं बता सकते थे, लेकिन फिर भी हमने शादी की।”

    शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के चुनिंदा सदस्य और दो पंडित मौजूद थे। इस शादी के पूरे रीति-रिवाज निभाए गए थे और अभिनीत के पास फेरे और शादी की 1000 से ज्यादा तस्वीरें मौजूद हैं।

    अब चार महीने के भीतर ही यह रिश्ता टूटने की कगार पर है। दोनों के बीच क्या विवाद हुआ, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन अभिनीत के आरोपों के चलते यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है।

    Share This