Posted By : Admin

नवंबर में गायब हुई महिला की अब मिली सड़ी-गली लाश, पुलिस ने 4 महीने बाद ऐसे किया खुलासा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाले हत्याकांड का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार महीने की गहन जांच के बाद इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। 26 नवंबर को 59 वर्षीय महिला मैरी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी। अब खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे प्लंबर और ऑटो चालक लक्ष्मण का हाथ था, जिसे पुलिस ने 10 मार्च को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की वजह

जांच में पता चला कि लक्ष्मण ने किसी से 2 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। पैसों की तंगी से जूझ रहे लक्ष्मण ने 59 वर्षीय मैरी को निशाना बनाया क्योंकि वह अक्सर सोने के गहने पहनती थीं। 26 नवंबर को जब मैरी घर में अकेली थीं और उन्होंने नल की मरम्मत के लिए लक्ष्मण को बुलाया, तो उसने मौका पाकर उनकी हत्या कर दी और गहने लूटकर फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा?

हत्या के बाद लक्ष्मण ने मैरी के शव को ऑटो में डालकर बेंगलुरु के एक कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया। इतना ही नहीं, उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए मैरी का फोन चालू करके कचरे के एक अन्य ऑटो में रख दिया, ताकि पुलिस किसी और दिशा में जांच करे। शुरुआत में पुलिस को उस पर शक नहीं हुआ क्योंकि कॉल डिटेल रिकॉर्ड के मुताबिक 26 नवंबर को उसकी लोकेशन उसके घर के पास थी। लेकिन मैरी की बहू को लक्ष्मण पर शक था, क्योंकि घटना के दिन वही अकेला व्यक्ति उनके घर गया था।

कुछ दिनों बाद लक्ष्मण भी अचानक गायब हो गया, जिससे शक और गहरा हो गया। 10 मार्च को पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिली और जब उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस का बयान

ईस्ट डिवीजन के जॉइंट कमिश्नर रमेश भनोट ने बताया कि 26 नवंबर को महिला की गुमशुदगी की शिकायत उसकी बहू ने दर्ज करवाई थी। शक के आधार पर जांच की गई और 10 मार्च को लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि उसने शव को हेनूर झील के पास फेंक दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है, हालांकि वह पूरी तरह सड़ चुका था। मामले की आगे की जांच जारी है।

Share This