
बिहार के भोजपुर (आरा) जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। छोटू मिश्रा, जो रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत मधुकरपुर गांव का रहने वाला था, एक रिटायर्ड फौजी का बेटा था। करीब चार साल पहले भी वह पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था, लेकिन उस दौरान उसकी मां की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस बार वह पुलिस की गोली से मारा गया।
छोटू मिश्रा आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर शिवपुर इलाके में किराए के मकान में रहता था और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, तथा पुलिस पर फायरिंग जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे।
कुछ समय पहले वह हत्या के एक मामले में जेल में था और तीन महीने पहले भागलपुर जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। उसकी पुलिस के साथ पहले भी कई बार मुठभेड़ हो चुकी थी। 11 जनवरी 2021 को नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह बचकर भाग निकला था, लेकिन उसकी मां गोली लगने से मारी गई थी। फरारी के दौरान ही 4 जुलाई की सुबह सपना सिनेमा मोड़ पर उसने राजू यादव नामक एक ठेकेदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पिछले साल जून में कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां कुबेरचक गांव में कुख्यात अपराधी मिथिलेश पासवान की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था और वह इस मामले में भी जेल में बंद था।