
बिहार के लखीसराय जिले में अपराधियों ने ट्रेन के अंदर घुसकर जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे, किऊल-झाझा रेलखंड के भलुई हाल्ट पर कुछ युवकों ने चेनपुलिंग कर हावड़ा-मोकामा ट्रेन को जबरन रोक दिया। इसके बाद, ट्रेन की एक बोगी में घुसकर उन्होंने यात्रियों के साथ मारपीट की, जिसमें छह लोग घायल हो गए। महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भलुई हाल्ट पर ही ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।
घायल यात्रियों ने जमुई स्टेशन पहुंचकर जीआरपी को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा। सभी पीड़ित झाझा के दादपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे आधार बनाकर रेल पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि दादपुर निवासी संदीप पासवान अपने पिता के श्राद्ध कर्म के बाद सपरिवार सिमरिया घाट से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। जब ट्रेन मननपुर स्टेशन पर रुकी, तो दो-तीन युवक उसमें चढ़ गए और सीट पर बैठी महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने लगे। उन्होंने जबरन सीट कब्जाने की भी कोशिश की। जब संदीप पासवान और उनके परिजनों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने फोन कर अपने लगभग दर्जनभर साथियों को बुला लिया। इसके बाद, भलुई हाल्ट पर चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और यात्रियों पर हमला कर दिया।