Posted By : Admin

कल नहीं दिखा चांद, 1 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

लखनऊ – ईद उल-अज़हा बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मंगलवार को ईदुल अजहा का चांद नजर नहीं आया है। लिहाजा बकरीद का त्योहार एक अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा।

मौलानाओ ने सरकार से अपील की है कि वह बकरा मंडी को लेकर जल्दी गाइडलाइन जारी करें।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईद की नमाज को लेकर सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह मस्जिदों की क्षमता के हिसाब से नमाजियों को छूट दें ताकि लोग मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर सकें। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि सरकार साल भर मवेशी पालने वाले किसानों का ख्याल रखें और बकरा मंडी को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी करें।

Share This