Posted By : Admin

कटरा में ओरी ने मचाया बवाल, 8 लोगों के खिलाफ FIR , जानें पूरी घटना

कटरा पुलिस ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान अवत्रामणि (ओरी) और उनके साथ ठहरे 8 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये सभी होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे थे, जहां होटल प्रशासन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन कटरा ने एफआईआर संख्या 72/25 दर्ज की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर बनी कारण

15 मार्च को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें ओरी अपने दोस्तों के साथ होटल के एक कमरे में पार्टी करते नजर आए। इस तस्वीर में टेबल पर शराब की बोतलें रखी हुई दिखीं, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

पहले ही दी गई थी चेतावनी

होटल प्रशासन के अनुसार, ओरी और उनके साथ मौजूद दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना ने होटल परिसर में शराब का सेवन किया, जबकि उन्हें पहले ही सूचित कर दिया गया था कि दिव्य तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी के पास स्थित इस होटल में शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है। यह धार्मिक स्थल की मर्यादा के खिलाफ है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया।

पुलिस ने शुरू की कड़ी कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी के निर्देश पर दोषियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम का नेतृत्व परमवीर सिंह (जेकेपीएस) कर रहे हैं। उनके साथ पुलिस अधीक्षक कटरा, उप-पुलिस अधीक्षक कटरा और थाना प्रभारी कटरा भी इस कार्रवाई में शामिल हैं।

इस सख्त कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि धार्मिक स्थलों पर नशीले पदार्थों या शराब के सेवन को बर्दाश्त न किया जाए और आस्था से जुड़े स्थानों की पवित्रता बनी रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे कृत्यों से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This