Posted By : Admin

UP – कोरोना के सर्वाधिक 2308 नए मामले आये सामने

लखनऊ – कोरोना संक्रमण के मामले आज काफी बढ़ गए है यूपी में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 2308 मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में नए मामलों की अबतक की सर्वाधिक संख्या है। आज के मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 55 हजार को पार कर गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 2308 नए मामलों के साथ राज्य में अबतक 55 हजार 588 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 33 हजार 500 लोग इलाज के बाद बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रसाद ने बताया कि कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1263 हो गई है।

प्रमुख सचिव ने बताया की राज्य में कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की अनुमति दे दी गई है। यह प्रभावी ढंग से काम करे, इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है। जो मरीज होम आइसोलेशन में रहेगा ऐसे लोगों से एक अंडरटेकिंग भी ली जाएगी। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को डॉक्टर से सलाह लेने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5146 जारी किया गया है।

Share This