Posted By : Admin

राहुल गांधी ने OBC को 42 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन किया, कहा- “X-Ray से ही मिलेगा उचित हक”

    नई दिल्ली: तेलंगाना सरकार ने हाल ही में राज्य में ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि यह आरक्षण शिक्षा, नौकरी, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में ओबीसी समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इस फैसले की कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सराहना की है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसे एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना (X-Ray) के माध्यम से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक मिल सकता है।

    राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है। राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत जनगणना के आधार पर ओबीसी समुदाय की वास्तविक संख्या को स्वीकार किया गया है। शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का बिल पारित किया गया है। सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है, जिसने राज्य में आरक्षण पर 50% की सीमा को भी तोड़ दिया है।”

    उन्होंने आगे लिखा, “जातिगत सर्वेक्षण के डेटा से हर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक हालात का विश्लेषण करके ऐसी नीतियां बनाई जाएंगी, जिनसे सभी की बेहतरी सुनिश्चित हो सके। तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह भी गठित किया है। मैं लगातार कहता आया हूं कि X-Ray यानी जातिगत जनगणना के माध्यम से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक मिल सकता है। तेलंगाना ने यह रास्ता दिखा दिया है, और यही पूरे देश की जरूरत है। भारत में जातिगत जनगणना होकर रहेगी, और हम इसे करवाकर रहेंगे।”

    इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर लिखा, “तेलंगाना को भारत में सामाजिक क्रांति का नेतृत्व करने पर गर्व है। यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि भारतीय स्वतंत्रता के बाद से पिछड़े समूहों की सबसे लंबे समय से लंबित मांग, यानी पिछड़ी जातियों से संबंधित हमारे भाइयों और बहनों की आधिकारिक जनगणना में गिनती और मान्यता प्राप्त होने की इच्छा, आखिरकार पूरी हो गई है।”

    Share This