Posted By : Admin

आज आएगा सचिन पायलट की अर्ज़ी पर फैसला

जयपुर – लम्बे समय से चल रही खींचतान के बाद आज राजस्थान हाई कोर्ट सचिन पायलट समेत कांग्रेस के 19 बाग़ी विधायकों की याचिका पर फ़ैसला सुनाएगी. इन विधायकों ने स्पीकर डॉ. सी पी जोशी की तरफ़ से उन्हें जारी किए गए नोटिस के ख़िलाफ़ कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जज प्रकाश गुप्ता की डिवीजन बैंच ने इस याचिका पर घंटो सुनवाई की है. देश के नामचीन वकील हरीश साल्वे, मुकुल रोहतगी और अभिषेक मनु सिंघवी ने अलग अलग पक्षकारों के लिए हाई कोर्ट में लम्बी लम्बी दलीलें दी. सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने 21 जुलाई को तय किया कि फ़ैसला 24 जुलाई यानि आज सुनाया जाएगा.

Share This