Posted By : Admin

धनश्री और युजवेंद्र चहल का प्यार निकला धोखा, डांस क्लास से शुरू हुआ रिश्ता कोर्ट तक पहुंचा

    युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की प्यार भरी कहानी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई। दरअसल, साल 2019 में दोनों की मुलाकात एक आम दोस्त के जरिए हुई थी। धनश्री वर्मा एक प्रशिक्षित डॉक्टर थीं, लेकिन बाद में उन्होंने कोरियोग्राफी को अपना करियर चुना। कोरियोग्राफर बनने के बाद वे अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगीं और कोविड के दौरान वे एक वायरल सेंसेशन बन गईं। युजवेंद्र चहल की नजर भी धनश्री के सोशल मीडिया पोस्ट पर पड़ी और उनकी खूबसूरती ने युजवेंद्र का दिल जीत लिया।

    युजवेंद्र ने धनश्री के करीब आने का एक तरीका सोचा और उनसे डांस सीखने का फैसला किया। धनश्री ने दो महीने तक युजवेंद्र को डांस सिखाने के लिए हामी भर दी। शुरुआत में दोनों का रिश्ता एक टीचर और स्टूडेंट का था, लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया।

    डांस ट्रेनिंग खत्म होने के बाद युजवेंद्र ने धनश्री को प्रपोज किया और इस तरह उनकी डेटिंग शुरू हो गई। दोनों के परिवारों ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी और 11 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में एक निजी समारोह में दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों की जिंदगी खुशहाल थी। धनश्री अक्सर युजवेंद्र को उनके मैचों के दौरान सपोर्ट करती नजर आती थीं, वहीं युजवेंद्र ने भी धनश्री को सपोर्ट करने के लिए पिछले साल ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया था। हालांकि, अब यह रिश्ता अलग हो गया है और दोनों ने अलग रास्ते चुन लिए हैं।

    Share This