नई दिल्ली – किर्गिस्तान में दो महीने से फंसे 1500 भारतीय छात्रों को वन्दे भारत मिशन के तहत मदद न मिल पाने के कारण छात्रों की मदद करने के लिए फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद आगे आए. अब सोनू सूद की मदद से स्पाइस जेट कुल 9 चार्टर विमान चलाएगा. ये विमान भारत से किर्गिस्तान जाएंगे और वहां से भारत के अलग-अलग शहरों तक छात्रों को पहुंचाएंगे.
इस मिशन के तहत पहली चार्टर उड़ान गुरुवार को हुई. जिसके लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से स्पाइस जेट का एक विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक पहुंचा और फिर उस विमान से 135 छात्रों को वाराणसी पहुंचाया गया. स्पाइस जेट ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें विमान में सवार छात्रों ने फ़िल्म एक्टर और रियल लाईफ़ हीरो सोनू सूद को वीडियो कॉनफ़्रेंसिंग के माध्यम से धन्यवाद भी दिया है. ख़ुशी से भरे इन छात्रों ने हाथों में सोनू सूद के पोस्टर भी ले रखे थे.