Posted By : Admin

4 सगाइयाँ, वर्ल्ड कप विनर से इश्क, फिर तलाक ने तोड़ा सपना, बन गई कंगाल

बॉलीवुड में कदम रखने वाले सितारे हमेशा अपनी अलग पहचान बनाने का सपना लेकर आते हैं। उनकी पूरी कोशिश होती है कि पहली ही फिल्म से वे दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लें और इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी पुख्ता कर लें। लेकिन यह सफर आसान नहीं होता। बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो इस मकसद में पूरी तरह सफल हो पाते हैं। ज्यादातर कलाकार या तो गुमनामी में खो जाते हैं या फिर छोटे-मोटे किरदार निभाकर संघर्ष करते रहते हैं।

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ सालों पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म से कई नए कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और सभी नए चेहरों को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला। इन्हीं में से एक अभिनेत्री थीं किम शर्मा, जिन्होंने फिल्म में संजीविता (संजू) पॉल का किरदार निभाया था। उनकी मासूमियत और आकर्षक ऑन-स्क्रीन उपस्थिति ने दर्शकों को खूब लुभाया। जुगल हंसराज के साथ उनकी जोड़ी को भी लोगों ने पसंद किया, जिससे उन्हें “राइजिंग एक्ट्रेस” का तमगा मिल गया।

करियर में सफलता नहीं मिली

‘मोहब्बतें’ की शानदार सफलता के बाद किम शर्मा को कई फिल्मों के ऑफर मिले और उन्होंने ‘तुमसे अच्छा कौन है’, ‘यकीन’, ‘फ़िदा’ और ‘टॉम, डिक और हैरी’ जैसी फिल्मों में काम किया। अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक के चलते वह फैशन आइकन भी बनीं। लेकिन अफसोस, ‘मोहब्बतें’ के बाद उनकी कोई भी फिल्म दर्शकों पर खास असर नहीं छोड़ पाई। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के चलते उनका फिल्मी करियर ढलने लगा और वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गईं।

क्रिकेटर से इश्क में रहीं मशगूल

किम शर्मा के फिल्मी करियर से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में रही। उनके अफेयर्स अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय बनते रहे। साल 2003 में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट करना शुरू किया। दोनों का रिश्ता करीब चार साल तक चला, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया। इस दौरान युवराज सिंह अपने करियर के सुनहरे दौर में थे, जबकि किम को अच्छी फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे थे। ब्रेकअप के बाद युवराज का नाम दीपिका पादुकोण से जुड़ गया, वहीं किम ने भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया।

चार बार सगाई, लेकिन कोई रिश्ता नहीं टिका

किम ने कई बार शादी करने की कोशिश की। उन्होंने चार बार सगाई की, लेकिन हर बार रिश्ता टूट गया। साल 2010 में उन्होंने केन्या के बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कहकर केन्या में बस गईं। दिलचस्प बात यह थी कि किम और अली की मुलाकात केन्या में सफारी ट्रिप के दौरान हुई थी। सिर्फ एक हफ्ते की पहचान के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। उस समय अली अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया में थे।

शादी के बाद किम ने एक्टिंग छोड़ दी और अपने पति के साथ नई जिंदगी शुरू कर दी। लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। अली के कई महिलाओं से अफेयर थे, जिसके चलते उनका रिश्ता कमजोर पड़ गया। साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया और किम फिर से मुंबई लौट आईं।

तलाक के बाद आईं आर्थिक तंगी में

अली पुंजानी से तलाक के बाद किम की जिंदगी मुश्किल दौर से गुजरी। उन्हें अपने पूर्व पति से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति खराब हो गई। उन्होंने खुद एक ट्वीट कर अपनी हालत बयां की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था—
“आप रातभर ‘कोल्डप्ले’ कॉन्सर्ट में मस्ती कर सकते हैं, लेकिन जब घर लौटते हैं तो पता चलता है कि आपके पास एक भी पैसा नहीं बचा।”इस बयान से साफ था कि तलाक के बाद किम काफी आर्थिक तंगी में थीं।

स्टार खिलाड़ी से जुड़ा नाम

मुंबई लौटने के बाद किम की जिंदगी में नए रिश्ते भी आए। 2018 में उनका नाम अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ जुड़ा और दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी किया। हालांकि, 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

इसके बाद किम की जिंदगी में भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस आए। दोनों के रिश्ते की चर्चा काफी समय तक रही। उन्हें अक्सर वेकेशन और पार्टियों में साथ देखा जाता था। लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

अब क्या कर रही हैं किम शर्मा?

फिल्मों से दूर होने के बाद अब किम शर्मा DCA टैलेंट में कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। यह कंपनी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत काम करती है।

कभी बॉलीवुड में अपनी क्यूटनेस और ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली किम शर्मा का फिल्मी करियर लंबा नहीं चला, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही। अब वह इंडस्ट्री से जुड़े दूसरे कामों में हाथ आजमा रही हैं और अपनी नई जिंदगी जी रही हैं।

Share This