लखनऊ – उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2712 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में आए नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले गुरुवार को राज्य में पहली बार ढाई हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। गुरुवार को कुल 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 केस आए थे।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 60 हजार 771 हो गई है। इसमें से 37 हजार 712 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 21 हजार 711 सक्रिय मामले हैं। कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 1348 लोगों की मौत हो चुकी है