Posted By : Admin

रोंगटे खड़े करने वाली वारदात, हत्या के बाद लाश को पेड़ पर लटकाया गया

    बिहार के वैशाली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को आम के पेड़ से लटका दिया। इस दर्दनाक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

    घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है, जहां 24 वर्षीय सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई। सौरभ असुरार गांव का रहने वाला था और हाल ही में शिवरात्रि के दिन उसने अपनी दुकान खोली थी। लेकिन अब उसी दुकान के पीछे एक आम के पेड़ से उसकी लाश संदिग्ध हालात में लटकी हुई मिली।

    जब स्थानीय लोगों ने पेड़ से झूलता शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस निर्मम हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शव को नेशनल हाईवे-22 पर रखकर सड़क जाम कर दी।

    फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटाने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

    Share This