Posted By : Admin

AIMIM सांसद ने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम भी अदा करेंगे नमाज

नई दिल्ली – AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर सवाल उठाया है. सांसद ने कहा कि देश में कोरोना की वजह से सभी धार्मिक स्थल बंद हैं, लेकिन पीएमओ कह रहा है कि जब प्रधानमंत्री आयोध्या जाएंगे तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. वहीं, हम पास के मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ेंगे तो वो गैरकानूनी है.

इम्तियाज जलील ने कहा कि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए. हम मंदिर का विरोध नहीं कर रहे हैं. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हो रहा है. हालांकि सरकार त्योहार पर प्रतिबंध लगा रही है, क्या ये केवल आम लोगों के लिए है, प्रधानमंत्री के लिए नहीं? सांसद ने कहा कि पीएमओ का कहना है कि हम शिलान्यास के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. हम भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे ताकि नमाज अदा कर सकें.

Share This