विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए अब तक 789 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड) का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में भी फिल्म ने 698.65 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म 41 दिनों से सिनेमाघरों में बनी हुई है और अब भी लगातार कमाई कर रही है।
रिलीज़ डेट बदली और हुआ बड़ा फायदा
पहले यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन ‘पुष्पा-2’ की संभावित सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 14 फरवरी 2025 कर दी। यह फैसला फिल्म के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि अब यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है और कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।
अब भी करोड़ों में हो रही कमाई
ईद के आसपास ‘सिकंदर’ और ‘इम्पुराण’ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज़ से पहले भी ‘छावा’ हर दिन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही है। छठे बुधवार को फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये कमाए, जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन 587.75 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, फिल्म का सकल घरेलू संग्रह 698.65 करोड़ रुपये हो चुका है और ओवरसीज में इसने 91 करोड़ रुपये की कमाई की है।
रिकॉर्ड तोड़ सफलता
यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। विक्की कौशल के करियर की यह सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। उम्मीद है कि यह हाल ही में रिलीज़ हुई हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ को भी पीछे छोड़ देगी, जो 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
अब भी बनी हुई है मजबूत पकड़
फिल्म की छठे बुधवार की ऑक्यूपेंसी 8.6% रही, जो यह दर्शाती है कि दर्शकों में अभी भी इसके लिए उत्साह बना हुआ है। चेन्नई में इसकी सबसे ज्यादा 30% ऑक्यूपेंसी रही, जबकि मुंबई (8.5%), दिल्ली-एनसीआर (9%) और हैदराबाद (11.5%) में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का हिंदी वर्जन 14 फरवरी को आया था, जबकि तेलुगु वर्जन 7 मार्च को रिलीज़ हुआ। फिल्म की बेहतरीन कमाई यह साबित करती है कि ‘छावा’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और यह बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखने में सफल हो रही है।

