नई दिल्ली – चारधाम यात्रा जाने वाले भक्तो के लिए अच्छी खबर है कोरोना संकट के चलते अभी ये यात्रा केवल उत्तराखंड के लोगों के लिए ही खोली गयी थी। लेकिन अब अन्य प्रदेश के लोग भी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि अब दूसरे प्रदेशों से आने वाले भक्तों के लिए भी तय नियमों के साथ चारधाम यात्रा शुरू कर दी गई है।
कोरोना संकट के चलते यात्रा करने वालो के लिए कुछ नियम बनाये गए है अन्य प्रदेशों से आने वाले भक्तों को नए नियमों के मुताबिक, 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और देवस्थानम बोर्ड द्वारा जारी ई-पास लेकर आना होगा। तभी उन्हें यहां दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखना होगा।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक सिर्फ प्रदेश के लोग ही दर्शन लाभ ले पा रहे थे। अब पूरे देश के लोग यहां दर्शन करने आ सकते हैं। इसके लिए भक्तों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट http://www.badrinath-kedarnath.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ई-पास मिलेगा। ई-पास के बिना दर्शन की अनुमति नहीं मिल पाएगी।